बिजली विभाग की अड़ियल रवैया से बिजली की किल्लत की मार झेल रहे लोग
प्रयागराज। बिजली विभाग की मनमानी से रिहायशी मकान में रह रहे लोगों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा उपभोक्ता के अधिकारों का बिजली विभाग द्वारा हनन किया जा रहा है जब किसी भी प्रकार की कोई बकाया राशि नहीं है तो ऐसे में सुविधा देने के बजाय विभाग असुविधाएं डाल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं। बता दें कि जनपद के यमुनानगर विकासखंड चाका क्षेत्र के डभांव वार्ड नंबर 29 मोहब्बत गंज में लोगों ने आवासीय प्लाट रजिस्ट्री करा कर रिहायशी मकान भी बना लिया बावजूद उसके बिजली विभाग कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहा है मजे की बात तो यह है कि कनेक्शन के नाम पर बिजली विभाग के जिम्मेदार लंबी चौड़ी कानूनी प्रक्रिया बताकर लाखों रुपए की लागत की बात कर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। जबकि नेशनल हाईवे से मात्र 300 मीटर पश्चिम में यह इलाका पड़ता है लोगों ने लाखों खर्च करके मकान तो बना लिया मगर बिजली विभाग की उपेक्षा की बदौलत मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर जिंदगी बद से बदतर गुजारने पर मजबूर है। जब कि 11000 की मेल लाइन और एलटी लाइट मात्र 200 मीटर की दूरी पर बिजली के पोल गड़े हुए हैं मगर अधिशासी अभियंता के सिर पर जूं नहीं रेंग रही है। मोहल्ले वासियों ने विभागीय आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली व्यवस्था कराए जाने की पुरजोर मांग की है।
R. D. Diwedi