सांसद ने अमृत सरोवर का किया लोकार्पण
तालाबों को जीवित रखने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद आवश्यक-सांसद प्रो०रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव पर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत जूही में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्मित किए गए अमृत सरोवर का लोकार्पण प्रयागराज सांसद द्वारा 21 मई 2023 को किया गया। मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना करा कर ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सौंपी गई। लोकार्पण से पूर्व सांसद ने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय की उपस्थिति में सांसद ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण करते हुए अमृत सरोवर को आम जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। इस मौके पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि सरोवर गांव व आसपास के सभी गांवों के लिए आदर्श बन सकता है, बशर्ते तालाब की चारों तरफ साफ-सफाई व रखरखाव का सभी ध्यान रखें किसी भी तरफ गंदगी ना डालें, लगाए गए पौधों का सभी ख्याल रखें, तालाबों को जीवित रखने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और उनका संरक्षण भी करें। इस मौके पर सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय, सहायक विकास अधिकारी शंकरगढ़ प्रेमचंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष जौहरी, पूर्व प्रधान रमाशंकर मिश्रा, कुंजन लाल मिश्रा, प्रधान नेवरिया, अनुपमा वैश्य, सुधा गुप्ता, ग्राम प्रधान जूही दिनेश मिश्रा सहित तमाम गणमान्य गण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
R. D. Diwedi