केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी
प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी
प्रयागराज। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज द्वारा राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान एलनगंज में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के पंच प्रण पर अधारित युवा उत्सव कार्यक्रम 2023 में जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधिरित एक दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी।प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रयागराज की सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने फीता काटकर किया। प्रो0 जोशी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा इस तरह की प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है। द्वितीय सत्र में फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय, प्रो0 अशोक कुमार पाण्डेय, यूथ कार्नर पत्रिका के सम्पादक बृजेश प्रजापति, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ऐशा सिंह, राजन, निर्मल कांत पाण्डेय आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के वरिष्ठ सहायक राम मूरत ने बताया कि इस प्रदर्शनी में युवाओं के नेतृत्व में विकास, शिक्षा अवसंरचना को बेहतर बनाना, स्टार्टअप्स को बढ़ावा, युवा शक्ति को कुशल बनाना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग और जीवन यापन में आसानी, करदाताओं के जीवन को आसान बनाना, जीएसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान कल्याण, पीएम फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम कृषि सिंचाई योजना, दिव्यांगजनों का सशक्तिकरण आदि विषयों नवीनतम आंकडों पर आधारित जानकारी प्रदर्शित की गयी। प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित लोगों को न्यू इंडिया समाचार व प्रचार साहित्य भी उपलब्ध कराया गया।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.