युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करते हैं-मा0 सांसद फूलपुर
प्रयागराज।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान, एलनगंज में मा0 प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण आधारित युवा उत्सव इंडिया @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 05 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन पेंटिंग, कविता, भाषण प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न विभागों की योजनाओं व उत्पादों की जानकारी से सम्बंधित स्टाॅल लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय सांसद रीता बहुगुणा जोशी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। मंच का सकुशल संचालन श्रीमती आभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज की जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय, नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, लेखाकार अदनान उल्ला खान ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत किया। सांसद महोदया ने कहा हमें अपनी मातृभूमि और मातृभाषा दोनों का ध्यान रखना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए पंच प्रणों पर रणनीति बनाकर देश के विकास के लिए आगे आना होगा। विषय ‘‘2047 में सपनों के भारत के निर्माण हेतु पंच प्रण-युवा शक्ति से जनभागीदारी’’ पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निर्णायक मंडल सदस्य में प्रभाकर त्रिपाठी, लेक्चरर, जीआईसी, के एन दुबे, सेवानिवृत उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा0 अशोक पांडेय, प्रोफेसर, ईसीसी, बृजेश प्रजापति, एडिटर यूथ कॉर्नर, किंजल, मनीष मिश्रा, दीप्ति, नितेश, कृष्णा, तनु सोनकर, तनु , डा ० आभा श्रीवास्तव, डा ० संगीता श्रीवस्ताव, प्रोफेसर सी एम पी जय प्रकाश सिंह ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल सदस्यों के रूप में भूमिका अदा की एवं अंक प्रदान कर निर्णय देते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं की घोषणा की। समापन समारोह में प्रयागराज की सांसद केशरी देवी पटेल ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सांसद जी ने कहा कि युवा उत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा निखारने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करते हैं ।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, त्रिवेणी ब्रांच से चीफ मैनेजर समीर गाँधी ने सभी विजेताओं भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में पेंटिंग में प्रथम – शालिनी, द्वित्तीय – अनन्या शर्मा, तृतीय – नैना रावत, युवा लेखक प्रतियोगिता में प्रथम – सौम्या यादव, द्वितीय – आदित्य कुमार त्रिपाठी, तृतीय – पूजा राजपूत, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – वंशिका पाठक, द्वितीय – श्रेष्ठा श्रीवास्तव, तृतीय – प्रशांत त्रिपाठी, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम- साहिल कुमार, द्वितीय – महेंद्र मौर्या, तृतीय – आशीष कुमार विश्व कर्मा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (सामूहिक श्रेणी) में प्रथम केपी गर्ल्स कॉलेज की युवा टीम को प्रथम तथा द्वितीय – जगत तारन, तृतीय स्थान – सीएमपी कॉलेज की युवा टीम ने प्राप्त किया।
सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने पेंटिंग, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को क्रमशः 1000, 750 एवं 500 रुपए का चेक प्रदान कर तथा सांस्कृतिक समूहों के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 5000, 2500 तथा 1250 रुपए, भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं को 5000, 2000 तथा 1000 रुपए के चेक प्रदान किया। कार्यक्रम में कुल 10 प्रदर्शनी लगी हुई थी। जिनमे केंद्रीय संचार ब्यूरो, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, कृषि विभाग, एम०एस० एम० ई० विभाग थे। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सुशासन के 8 वर्षों में केंद्र सरकार के उपलब्धियों की स्टैंडी लगाकर उपलब्धियों को जन मानस तक पहुंचाया। अंत में नुक्कड़ नाटक अभिनय संस्थान द्वारा जल बचाओ पर नुक्कड़ नाटक कर सभी को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.