जयपुर 13 मई। जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी पर विधायक गोपाल शर्मा ने पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना कर दिवंगतों की आत्मीय शांति के लिए की प्रार्थना की।
सिविल लाइंस विधायक ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पीड़ित परिवारों का दर्द जाना। इस दौरान उन्होने सोडाला निवासी मोदी साहू परिवार से मुलाकात की। इस परिवार की सुशीला देवी साहू ने 5 साल तक कोमा में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया था।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।