बजट पुर्व सुझाव: बिछीवाडा मे हो राजकीय महाविद्यालय कि स्थापना


बांसवाड़ा| उपखंड क्षेत्र फलसिया के नागमाला मे तहसील मुख्यालय के साथ ही पचायत समिति भवन, चिकित्सा केन्द भी स्थापित हो चुके है। इधर कोल्यारी के पास घोडीमारी मे आईटीआई कोलेज बन कर तैयार है। अब विद्यार्थियों की खास माग के आधारित फलासिया मे एक राजकीय महाविद्यालय कि माग है लेकिन फलासिया उपखंड मे ही जे आर शर्मा पीजी महाविद्यालय संचालित है। वही फलासिया के पास ही बिछीवाडा गाँव मे राजकीय महाविद्यालय को खुलवा दिया जाता है। तो ये गाँव भी विकास के मामले मे आगे बढ सकता है। इस लिए राजकीय महाविद्यालय बिछीवाडा खुलवाया जावे।


यह भी पढ़ें :  सनाढ्य समाज के चुनाव संपन्न , नरेंद्र कुमार सनाढ्य हुए विजय
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now