राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरणो के निस्तारण हेतु प्रिकाउंसिलिंग बैठक संपन्न


शाहपुरा|राष्ट्रीय लोक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक. 13.07.2024 को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. जिसमें सभी प्रकृति दाण्डिक शमनीय अपराध, एम.ए.सी.टी. मामले श्रम विवाद, पारिवारिक विवाद, सिविल मामले, बैंक प्रकरण, एन.आई.एक्ट एवं अन्य वसूली (Pending and Pre ligitation matters) विवादों का राजीनामे से निस्तारण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतू एवं प्रक्रियात्मक बाधाओं को दूर करने हेतु सोमवार दिनांक 10.06.2024 को समय 10:00 am पर न्यायालय परिसर मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाशागार में इस बैठक का आयोजन किया.
जिसमे ए.डी.जे सानिया हाशमी ने बैंक, बिजली व नल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक की एंव राष्ट्रीय लोक अदालत मे प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण के सम्बंध मे विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर बिजली विभाग से ए.ई.एन मनोज अहिर शाहपुरा से एवं ए.ई.एन फुलिया से पुनित शर्मा, बी.एस.एन.एल से एस.डी.ई देशराज गुर्जर, एस. बी.आई मेनेजर विक्रम मीणा, बी.ओ.बी शाहपुरा से प्रशांत कुमार, बडोदा ग्रामीण बैंक से कन्हैयालाल सैनी, पीएनबी से हरपाल सिंह उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  आमला एकादशी पर श्रीनाथजी मंदिर गैप सागर की पाल होली की फाग गायन का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now