माइक्रो ऑवर्जबर का चुनाव पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
निष्पक्ष चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर की महती भूमिका: जिला निर्वाचन अधिकारी
भरतपुर, 26 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में नियुक्त किये जाने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर का चुनाव पूर्व प्रशिक्षण गुरूवार को मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 250 माइक्रो ऑब्जर्वरों ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबन्धु ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में में माइक्रो ऑब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों एवं नवीन प्रवधानों को प्रशिक्षण सत्र बताया जायेगा, इसे सभी अधिकारी गम्भीरता से लेेते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र पर मतदान से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपेट को स्थापित करने तथा रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में सक्रियता से ऑब्जर्व करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर प्रशिक्षण के दौरान ही अपनी शंकाओं का समाधान करने के निर्देश दिये।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केन्द्र पर प्रत्येक गतिविधि की बारीकी से निगरानी रखेंगे। चुनाव आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर अपनी भूमिका निभायेंगे, ऐसे में सभी अधिकारी प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी को गम्भीरता से लेकर चुनाव सम्पन्न करायें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी डीआईजी स्टाम्प सुनील आर्य द्वारा प्रशिक्षण के 50-50 बैच में 5 कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपेट का 10-10 के बैच में प्रायोगिक जानकारी दी गयी। माइक्रो ऑब्जर्वर के कार्य, मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम, वीवीपेट की कार्य प्रणाली का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षण समाप्ति पर ऑनलाइन फीड बैक फार्म द्वारा दक्षता का आंकलन किया गया।