विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों की बैठक सम्पन्न
गंगापुर सिटी, 8 दिसम्बर | भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के क्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिले में शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति के सभागार में पूर्व तैयारियों से संबन्धित बैठक आयोजित की गई|
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सम्पूर्ण राष्ट्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है| उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे पीएम स्वनिधि, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल भुगतान क्रांति, पीएम ई-बस सेवा, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत – पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री पोषण अभियान, ‘हर घर जल’ – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो उर्वरक आदि के प्रति जनजागरूकता फैलाना और उन्हें अंतिम पंक्ति के वंचित वर्ग तक पहुंचाना है|
उन्होंने बताया कि इस संकल्प यात्रा के माध्यम से इन योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर कमजोर वर्गों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाना है| कार्यक्रम का जिले में शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है| बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम की जिले में सफल क्रियान्विति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए निर्धारित समय से पूर्व सभी जरूरी तैयारियों को सुनिश्चित करने के आदेश दिये|
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संदेश को जिले में 4 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन के माध्यम से ब्लॉकवार समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचारित किया जाएगा| प्रत्येक वैन द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उक्त योजनाओं से संबन्धित फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो-विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा| उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत आईईसी वैन के पहुँचने पर संबधित ग्राम पंचायत अथवा वार्ड में भव्य स्वागत किया जाएगा| तत्पश्चात आईईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर माननीय प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया जाएगा| उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट इत्यादि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं वंचित पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर संबन्धित योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा| उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई जाएगी|
बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित रहे|