कौमी एकता कार्यक्रम की पूर्व तैयारी बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 16 अगस्त। निदेशक शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम 18 अगस्त को आयोजित होगा। इस संबंध में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम के दौरान सभी प्रभारी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने आवास, साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद् आयुक्त होतीलाल मीना एवं अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा को प्रदान किए है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारने वाले प्रशिक्षणार्थियों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को प्रदान किए। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच करने के लिए फूड इंस्पेक्टर्स एवं चिकित्सकीय दल के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को दिए। उन्हांेंने महिला प्रशिक्षणार्थियों की सुरक्षा, आवास आदि की व्यवस्था करने के निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मीना आर्य एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रियंका शर्मा को दिए।
जिला कलक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी गांधी मित्रों के आवास आदि पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं आयुक्त नगर परिषद को प्रदान किए। गांधी दर्शन व खादी आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना को दिए। वहीं गांधीवादी साहित्य प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ विडियोंग्राफी-फोटोग्राफी व प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क को दिए।
उन्होंने सर्वधर्म प्रार्थनासभी की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने के निर्देश आयुक्त नगर परिषद् को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका, संयोजक जिला अहिंसा एवं शांति प्रकोष्ठ विनोद जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, जिला कोषाधिकारी कुलदीप मीना, लेखाधिकारी प्रभाकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।