गंभीर नदी में उफान आने से रास्ते में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली में ही हुआ प्रसूता महिला का प्रसव

Support us By Sharing

बयाना|इस बार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश इधर करौली जिले के पांचना बांध से गंभीर नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद अब बयाना क्षेत्र में होकर बहने वाली गंभीर नदी में कई वर्षों बाद नदी के उफान पर होने से नदी के तटीय इलाकों के कई गांवों का जमीनी संपर्क बयाना उपखंड मुख्यालय सहित अन्य गांवों से भी कट गया है। जिससे ऐसे गांवों के लोगों को काफी परेशानियों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सोमवार को बयाना क्षेत्र के गांव नहरौली गुर्जर में एक प्रसूता महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसके परिजन इस प्रसूता महिला को बयाना के अस्पताल में लाने के लिए अपनी ट्रैक्टर ट्राली से रवाना हुए।किंतु रास्ते में उफान मार रही गंभीर नदी ने उनका रास्ता रोक दिया । प्रसूता के परिजन वहां 2 घंटे तक नदी का स्तर कम होने का इंतजार भी करते रहे। लेकिन जल स्तर बढ़ता ही गया तब उन्होंने सूचना बयाना प्रशासन को भेजी । प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची। किंतु नदी का उफान और रास्ते में आए अवरोध को देखते हुए एसडीआरएफ टीम भी रैसकयू नहीं कर सकी । तब प्रसूता के यह परिजन दूसरे और लंबे रास्तों से होकर इस महिला को बयाना के अस्पताल ला सके। इसी दौरान रास्ते में गांव कारबारी के पास इसी ट्रैक्टर ट्राली में ही महिला को ऐसी प्रसव पीड़ा हुई कि उसके साथ आ रही परिवार की अन्य महिलाओं को रास्ते में ही प्रसव कराना पड़ा। इसके बाद परिजन प्रसूता व नवजात बच्चे को जरूअर ,कारबारी गांव से होकर बयाना अस्पताल लाए। बयाना अस्पताल में भर्ती प्रसूता बबली कुमारी के पति राम अवतार ने बताया कि अब जच्चा बच्चा बिल्कुल सही है और उसकी पत्नी ने बालिका को जन्म दिया है।


Support us By Sharing