अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला द्वारा सम्मेलन आयोजित, मां के समर्पण और शारीरिक रखरखाव की दी जानकारी
भीलवाड़ा ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला द्वारा माहेश्वरी भवन आजाद नगर में सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. इंदु काष्ट, अध्यक्ष फिजियोथेरेपिस्ट अंजना लोढ़ा थे। इस दौरान मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मां के समर्पण और शारीरिक रखरखाव की जानकारी दी गई। सम्मेलन के दौरान अखिल मारवाड़ी संगठन वसुधा शाखा भीलवाड़ा का गठन कर अध्यक्ष् प्रेमलता जागेटिया, मीडिया प्रभारी और महिता सशक्तिकरण प्रकोष्ठ विद्या भंडारी, सचिव कविता समदानी, कोषाध्यक्ष वंदना सोनी सहित ऋतु जैन उपाध्यक्ष, पूनम मोदी सह सचिव, रेखा लोहिया बाल विकास प्रमुख, दीप्ति खंडेलवाल संस्कार संस्कृति समिति, शीतल बिड़ला साहित्य प्रमुख, स्नेहलता तोतला पर्यावरण प्रमुख, सुनीता ईनानी सांस्कृतिक, सोनल माहेश्वरी तकनीकी, अंजली सोमानी जनसम्प्रर्क प्रमुख, पायल राठी समिति सशक्तिकरण आदि पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विद्या भंडारी ने महिलाओ को सशक्त करने की बात की। का मंच संचालन पूनम मोदी ने द्वारा किया गया।