सूरौठ में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी शुरू


खेल मैदान का किया समतलीकरण 

सूरौठ। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में सूरौठ युवा मंडल एवं सर्व समाज के सहयोग से एक मई से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है। रविवार को युवा मंडल के सदस्यों ने खेल मैदान का समतलीकरण करवाया तथा बैठक आयोजित कर क्रिकेट प्रतियोगिता की कार्य योजना तैयार की। युवा मंडल के सदस्य राहुल मीणा एवं रिंकू मंजर ने बताया कि 1 मई से शुरू होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 81 हजार रूपए एवं ट्रॉफी भेंट की जाएगी तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रुपए व शील्ड प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में करौली, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, कोटा सहित कई जिलों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा। करीब 15 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में रात्रि को दूधिया रोशनी में मैच खिलाए जाएंगे। प्रतियोगिता में कमेंटेटर एवं रेफरी बाहर से बुलाए जाएंगे।


यह भी पढ़ें :  भाजपा नेता डॉक्टर हेमंत शर्मा का टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र में सघन संपर्क अभियान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now