वार्षिकोत्सव की तैयारी बैठक सम्पन्न


विद्या भारती विद्यालयों का वार्षिकोत्सव 2 मई को

बांसवाड़ा| विद्या भारती संस्थान, बांसवाड़ा द्वारा संचालित बांसवाड़ा नगर के विद्यानिकेतन विद्यालयों के आगामी 2 मई, शुक्रवार को होने वाले भव्य वार्षिकोत्सव की तैयारियों को संबंध में महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को राति तलाई स्थित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। वार्षिकोत्सव का आयोजन 2 मई को हरिदेव जोशी रंगमंच में शाम को 7 बजे किया जाएगा। बैठक में संकुल प्रमुख गोविंदसिंह राव ने नगर के आचार्य–दीदी को वार्षिकोत्सव के निमित्त विभिन्न कार्यक्रम और व्यवस्थाओं का प्रभारी नियुक्त कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में राव ने निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन हेतु पूरी संकुल टोली को अपने दायित्व का निर्वहन करना है। बैठक में बालिका उच्च माध्यमिक की प्रधानाचार्य ममता अधिकारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय राति तलाई के प्रधानाचार्य शिवगिरी गोस्वामी और मंदारेश्वर संकुल के सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे। ये जानकारी मीनाक्षी गर्ग ने दी।


यह भी पढ़ें :  तप से आत्मा को संसार के बंधनों से मुक्त करने का मार्ग प्रशस्त होता है: महासती ज्ञानकंवर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now