6 से 8 फरवरी तक रामायण पाठ सहित विभिन्न धार्मिकों का होगा आयोजन; करीब 7 हजार लोगों का होगा भंडारा
नदबई- के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर के 17वें वार्षिक उत्सव की तैयारियों को लेकर पंजाबी समाज के वरिष्ठ लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वार्षिक उत्सव को भव्य और सफल बनाने के लिए समाज के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तैयार
समाज के वरिष्ठ सदस्य जगदीश मेंहदीरत्ता ने बताया कि, श्री राम मंदिर का 17वां वार्षिक उत्सव पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि, 16 फरवरी की शाम को रामायण पाठ के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 17 फरवरी को भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, वहीं 18 फरवरी को रामायण पाठ के समापन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
भंडारे में 5 से 7 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद
विशाल भंडारे में 5 से 7 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तैयार किया जाएगा। इसे लेकर समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पंजाबी समाज के वरिष्ठ लोगों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
समाज के लोगों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां
बैठक में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समाज के लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर अशोक शर्मा मटरू,मनोज बड़ेजा,पिंटा अरोड़ा,दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सहगल उर्फ कालू बृजमोहन अरोड़ा,रमेश खंडूजा,कश्मीर सहगल,शम्मी खंडूजा,हरिशंकर अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।