कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल ने की बैठक की अध्यक्षता
डीग, 30 सितंबर। शहर में दशहरा पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग उत्सव कौशल ने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी कानून का उल्लंघन न करे इसके लिए पुलिस विभाग मुस्तैदी से कार्य करे। उन्होंने सभी से दशहरा की गरिमा के अनुरूप पर्व के सफल आयोजन करने की बात कही। दशहरा पर्व हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मेला मैदान डीग में आयोजित किया जाएगा। त्यौहार की पूर्व तैयारीयों के लिए नगर परिषद के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है कि वे मेला मैदान की साफ सफाई एवं जल भराव की निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस और प्रशासन को एक साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है। जिला कलेक्टर सोमवार को पंचायत समिति सभागार डीग में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने त्यौहार के अतिरिक्त बजट घोषणा 2025-25, पीएम किसान सम्मान निधि, ऑनलाइन गिरदावरी, संपर्क पोर्टल पेंडेंसी, पेपरलेस नामांतरण प्रक्रिया से पूर्व के लंबित नामांतरण की स्थिति, लाइट्स पोर्टल, राजकाज ई फाइल एवरेज डिस्पोजल टाइम, राजस्थान भूराजस्व अधिनियम 1957 की धारा 91 के तहत की गई कार्रवाई, कुरेजात संबंधी लंबित प्रकरण सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लंबे समय से लंबित चल रहे प्रकरणों पर विशेष जोर देते हुए इनका निस्तारण करे ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने म्यूटेशन ऑटो लॉक के संबंध में कहा कि यदि तहसीलदार स्तर पर कार्य सही पाया गया है तो उचित है अन्यथा प्रकरण को संबंधित उपखंड अधिकारी के समक्ष अपील की जाए। एसीएम डीग को पुराने लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करवाने को कहा गया है। श्री कौशल ने सभी उपखंड अधिकारियों से उनके द्वारा राजस्व न्यायालय में बैठने के समय की जानकारी ली। उन्होंने समस्त एसडीएम को न्यायालय को गंभीरता से लेते हुए नियमित रूप से प्रकरणों पर पात्र व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन में भी सफाई की आदत डालने एवं अपने शहर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने के उद्देश्य से जिले में सभी अग्रणी कार्यालय का चयन कर मूल्यांकन के लिए निर्धारित 15 संकेतों के आधार पर चयनित कार्यालय को 2 अक्टूबर बुधवार को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।