भीलवाड़ा में चार दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व की तैयारियां शुरू


भीलवाड़ा -पेसवानी। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के प्राकट्य दिवस झूलेलाल जयंती चेटीचण्ड महापर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। समाजसेवी मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि 04 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व का आगाज रविवार 07 अप्रैल को पूज्य दादा हेमराजमल झूलेलाल मंदिर में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाले विशाल रक्तदान शिविर से होगी।

वहीं सोमवार 8 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से पंचवटी झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाजननो द्वारा छेज खेला जाएगा।
वहीं महापर्व के तीसरे दिन मंगलवार 9 अप्रैल को मंदिर में सुबह सवा 11 बजे दादा गोविंद राम जी की मूर्ति का अनावरण होगा। मंगलवार 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपस्थित संत-महात्माओं व श्रद्धालुओं द्वारा ध्वज की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजार्चना कर सवा 12 बजे ध्वजारोहण होगा। वहीं दोपहर 1.15 बजे से प्रसादी का कार्यक्रम होगा एवं रात्रि में 8.15 बजे से उल्लासनगर के सांस्कृतिक दल द्वारा एक शाम साईं झूलेलाल के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
महापर्व के चैथे और अंतिम दिन बुधवार 10 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे से सिंधी समाज के नन्हें-मुन्नों का सामूहिक मुण्डन व यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं सुबह सवा 10 बजे से विभिन्न गायकों द्वारा भजन-संगत का आयोजन होगा। दोपहर सवा 12 बजे से पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना कर पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी इसी के साथ सवा 1 बजे से आम भण्डारा लंगर आयोजित होगा। इस दौरान मधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ नृत्य व सिंधी समाज के सभी स्त्री-पुरुषों द्वारा पुष्प वर्षा के बीच परंपरागत छेज भी खेली जाएगी।
शाम 4 बजे से मन्दिर से सकल सिंधी समाज की विशाल शोभायात्रा शुरू होकर अम्बेडकर सर्कल, इंद्रा मार्किट, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चैराहा, बालाजी मार्किट, सूचना केंद्र, गांधी बाजार, सिटी कोतवाली, हेमू कालाणी सर्कल, सिन्धु नगर से भ्रमण करते हुए सिन्धु नगर झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहाँ पर सामूहिक छेज के पश्चात संत कंवर राम चैराहे पर नीम वाले कुएं में ज्योति विसर्जित कर देश व समाज की खुशहाली के लिए पल्लव अरदास होगी। कार्यक्रम की समाप्ति पर सायंकाल 8 बजे से सिंधी समाजजनों का सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा।
झूलेलाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष हीरालाल गुरनानी के अनुसार महापर्व के विशाल आयोजन हेतु समाजजनों को दायित्व देकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।
इस दौरान भगत टेऊँराम, मँघाराम, सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेशचंद्र सभनानी, मेला व्यवस्थापक हेमनदास भोजवानी, दीपू सभनानी, सुरेश भोजवानी, राजकुमार टहिलयानी, दौलतराम सामतानी, राजकुमार खुशलानी, तुलसीदास सखरानी, हरीश मानवानी, वीरूमल पुरसानी, कैलाश कृपलानी, विनोद झुरानी, पुरुषोत्तम खियानी, कमल वैशनानी, गुलशनकुमार विधानी, किशोर लखवानी, गोरधन जेठानी, सुरेश लोंगवानी, परमानंद गुरनानी, रतनलाल चंदानी, रमेश आडवाणी, हरिकिशन टहिल्यानी, पुरुषोत्तम परियानी, ओम गुलाबानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज जनों ने अपने विचार प्रकट किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now