सवाई माधोपुर 21 मार्च। रेगर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 मई को रिवाली गांव में आयोजित होगा। जिला महासभा मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बाटोदा ने बताया कि रेगर समाज का 21 जोड़े का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन रिवाली गांव में 19 मई को आयोजित होगा सामाजिक कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी जोरो पर है। पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता गांव-गांव शहर जाकर दानदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। दानदाता भी विवाह सम्मेलन के लिए बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। बामनवास उपखंड में यह पहला निशुल्क विवाह सम्मेलन है और इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोग तन मन धन से जुटे हुए हैं। विवाह सम्मेलन में पंजीकरण के लिए 96640 26637 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।