लिमथान में हेमाद्रि स्नान 29 अप्रैल; 101 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियां


बांसवाड़ा, अरुण जोशी। श्री परशुराम एवं श्रीकृष्ण धाम लिमथान पर प्रस्तावित 101 कुण्डीय श्रीविष्णु महायज्ञ में हेमाद्रि स्नान मंगलवार को होगा। पौराणिक तीर्थ पर प्रस्तावित इस विराट आयोजन को लेकर सर्व सनातन समाज में उत्साह बना हुआ है। सर्व समाज के सहयोग से विप्र फाउंडेशन के संयोजन में होनेवाले आयोजन में सभी यजमान एवं कुण्ड तैयार हो चुके हैं। कार्यक्रम संयोजक विनोद पानेरी ने बताया कि पाषाण शिखर का उत्थापन विधानपूर्वक होगा। रविवार को आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी रहे। अध्यक्षता महायज्ञ के संरक्षक स्वामी विवेकानंद महाराज बड़ोदिया ने की।प्रधान आचार्य किशोर शुक्ला ने बताया कि यजमानों के लिए श्रीयंत्र सिद्ध करवाये जाएंगे। इस मौके पर कल्याण मुखिया सलिया, राजेंद्र जोशी, विनोद व्यास, दिनेश पण्डया, विनोद त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला, किशोर पण्डया, नाहरसिंह बोदला, जगदीश पुरोहित, नवनीत त्रिवेदी सहित यजमान मण्डल सहयोग में जुटा हुआ है। परशुराम सेवा संस्थान के संयोजक महेश जोशी नवागांव ने बताया कि आयोजन के लिए सालिया, बोदला, सियापुर, लक्ष्मीपुरा सहित विभिन्न गांवों में व्यवस्था समितियां बनाई गई हैं। 30 अप्रेल को श्री परशुराम जयंती से 2 मई श्री शंकराचार्य जयंती तक चलने वाले महायज्ञ के लिए गांव-गांव में जन सम्पर्क किया जा रहा है। विशाल गंगाजल कलश यात्रा के लिए माताओ बहिनों से सम्पर्क किया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now