पद दंगल एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण


बिछौछ। समीपवर्ती रामसिंहपुरा चौराहे पर अठाईस्या विकास परिषद की ओर से रविवार को होने वाले सम्मान समारोह एवं विशाल पद दंगल कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियां शनिवार देर रात्रि तक पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीना होंगे तथा कार्यक्रम में करीब दो दर्जन क्षेत्र के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मंच का संचालन कमलेश लेक्चर जीवद करेंगे। पद दंगल का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। दोपहर 2 बजे विशिष्ट राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। अठाईस्या विकास परिषद के सदस्य जगदीश भंवरकी ने बताया कि अठाईस्या विकास परिषद की ओर से कुंजीलाल मीणा को अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाई जाने पर उनके स्वागत की बैला में यह कार्यक्रम रखा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा रामसिंहपुरा गांव के मूल निवासी हैं। इस मौके पर आयोजित हो रहे पद दंगल कार्यक्रम में ग्राम डेंडा बसेड़ी जिला दौसा एवं ग्राम बालोती जिला करौली की पद पार्टियां हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजीलाल मीणा का बरनाला एवं बामनवास तहसील के कई संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now