श्री रामलला महोत्सव की तैयारिया शुरू, पांच दिन होंगे धार्मिक कार्यक्रम
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 12 जनवरी। आज शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में श्री राम लला महोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सभापति शिवरतन अग्रवाल के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक में पार्षदगण, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष, सर्वसमाजों के अध्यक्ष, समाजसेवी सहित कई गणमान्य नागरिक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने श्रीराम महोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें 1100 दीपो की महाआरती, भगवा वस्त्र, अक्षत कलश यात्रा, भजन संध्या कार्यक्रम, आतिशबाजी कार्यक्रम शहर के प्रत्येक मुख्य चौराहों पर सजावट होगी। इसके साथ ही गली मोहल्ले में जगह-जगह रंगोली, स्वागत द्वार और शहर के प्रत्येक मंदिरों की सजावट करना व अन्य इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सुझाव दिए गए। चर्चा में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम स्थानीय सीताराम जी का मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
श्री राम लाल महोत्सव को ऐतिहासिक रूप से गंगापुर क्षेत्र में मनाने के लिए पांच दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम अयोध्या से प्राप्त अक्षत वितरण यात्रा, भजन संध्या कार्यक्रम शहर के बड़े मंदिरों की विशेष साफ-सफाई, अक्षत कलश यात्रा आतिशबाजी कार्यक्रम, हनुमान चालीसा पाठ, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, महाआरती, प्रसाद वितरण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल ने शहवासियों से अपील की है की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी शहारवासी अधिक से अधिक अपने-अपने घरों पर दीपक जलाए, दिवाली मनाएं अपने आसपास के मंदिरों की सजावट करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति शिवरतन अग्रवाल, एसडीम राधेश्याम मीणा, उपसभापति वीरू पुजारी, हेमन्त शर्मा, गिरधारी धोलेटा, मनोज बंसल, विनोद अटल, जमुना लाल वैष्णव, महेंद्र दीक्षित, ओमी कटारिया, मिथलेश व्यास, गिर्राज गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल, जगदीश खटाना, नागेश लोडी, भवानी गुर्ज,र विकास ठेकला, विनोद गुप्ता, बबलू चौधरी, अमर सिंह, बबलू हरिजन, सोनू, गोविंद पाराशर, सुधा गुप्ता, सरिता बंसल, कुसुम, सावित्री शर्मा, अनीता शर्मा, नीरज दीक्षित, कुशला खुंटेटा एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।