विप्र फाउंडेशन के जिला अधिवेशन की तैयारियां पूर्ण


पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप

बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन के जिला अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आयोजन की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु कार्यक्रम स्थल प्रभाशंकर पण्ड्या कॉलेज पहुचकर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, गढ़ी ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा,संरक्षक गिरीश पण्ड्या ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।अधिवेशन में जिला स्तर से अधिक से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी एवं ग्राम इकाइयों से मजबूत सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। साथ ही लीमथान में 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 2 मई तक आयोजित 101 कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं गंगाजल कलश यात्रा में ब्लॉकों से अधिकाधिक संख्या में विप्रजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है: पंजीयन समिति: जुगल पंड्या एवं सचिन शर्मा भोजन समिति: सुधीर भट्ट, नयनेश भट्ट एवं योगेश भट्ट जल व्यवस्था: राजेश आचार्य (नगर अध्यक्ष) मंच सज्जा समिति: दुष्यंत जोशी एवं विनय भूषण भट्ट
अतिथि स्वागत समिति: योगेश दवे मेंतवाला, प्रीतेश उपाध्याय, कविता उपाध्याय (खोडन), शुभम पंड्या (आसोडा), हर्षा दवे एवं दर्शनी पंड्या कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विनोद पानेरी द्वारा किया जाएगा तथा उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे ब्लॉक उपाध्यक्ष रमेश व्यास। कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय की देखरेख में पीएसपी कॉलेज के विशेष पण्ड्या द्वारा व्यवस्थाओं को समन्वित किया जा रहा है। समाचार पत्रों में समाचार संप्रेषण हेतु रमेश व्यास एवं वासुदेव मेहता को मनोनीत किया गया है। विप्र फाउंडेशन के युवा सदस्यों को भी विभिन्न दायित्वों में नियुक्त कर उन्हें आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में लगाया गया है। सुंदरकांड आयोजन में भी समाज के प्रबंधकों का योगदान सुनिश्चित किया गया है।कार्यक्रम में वयोवृद्ध विप्रजनों का सम्मान, मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन और मातृशक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। संपर्क अभियान के तहत असोडा,खोडन, पालोदा,सुन्दनी बरोडिया,बोरी, झडस,बोदिया, डडुका,खेरन का पारड़ा,गोपीनाथ का गड़ा,पाराहेड़ा, सरेड़ी,आसन, साकरिया,पिछोड़ा बड़ा,गढ़ी-परतापुर नगर,साकरिया, खेड़ा,चौपासाग इत्यादि गांवों में और जिला कार्यकारिणी द्वारा भी आमंत्रण पत्र वितरित कर सभी को आमंत्रण दिया गया। ग्राम आसोड़ा में महेंद्र पंड्या, गिरजा शंकर पंड्या एवं सूर्यनारायण पंड्या ने विप्रजनों की ओर से तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया।सभा में नरेन्द्र पंड्या, शुभम पंड्या, कला राठौड़ धाम के महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। संचालन हिमेश उपाध्याय व आभार लोकेश पंड्या ने जताया। ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप देने हेतु प्रचार-प्रसार, संपर्क एवं समर्पण भाव से संपूर्ण टीम सक्रिय है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now