सवाई माधोपुर, 29 जुलाई। स्वाधीनता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2024) मनाये जाने एवं आयोजन की पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्वक तथा भव्यता से मनाये जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर लंे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि जिले में सभी राजकीय/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जाएगा।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आमजन के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, टेन्ट व्यवस्था एवं माईक की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे जो कमेटी बनाकर सांस्कृतिक गीतों की शैली एवं बोल संस्कृति की अनुरूपता के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
10 अगस्त तक भिजवाएं प्रशंसा पत्र के लिए प्रस्ताव:- बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि उल्लेखनीय एवं श्रेष्ठ कार्य करने वालांे के नाम के प्रस्ताव मय टिप्पणी 10 अगस्त, 2024 तक आवश्यक रूप से भिजवा दें, इसके बाद के प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने ध्वज एवं ध्वजारोहण की सम्पूर्ण व्यवस्था, एड्रेसिंग डेस्क एवं माईक तथा बेट्री की व्यवस्था, परेड एवं मार्चपास्ट व्यवस्था, शामियाना, सफाई, लाईनिंग/बेरीकेडिंग एवं कुर्सियों की व्यवस्था, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं हेतु परिवहन व्यवस्था, प्रशंसा पत्रों का मुद्रण एवं वितरण, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण व्यवस्था, स्वतंत्रता सैनानी आश्रित को लाने-ले जाने की व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, पास व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, साफा/शॉल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मंच संचालन की व्यवस्था, पूर्वाभ्यास, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मिठाई व्यवस्था, उद्धोषक, बजट, डिजिटल फोटोंग्राफी एवं वीडियोंग्राफी व्यवस्था, पूल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह, एसडीएम अनिल चौधरी, तहसीलदार मुकेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरीशंकर मीना सहित अन्य अधिकारी