बौंली, बामनवास।चैत्र नवरात्र के समापन के बाद एकादशी के पावन पर्व पर श्री रघुनाथ जी मंदिर आजाद चौक बौंली में श्यामवेद के प्रमुख गायको ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, एकादशी के पावन पर्व पर महिलाओं के पूजा अर्चना के बाद पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी हंसराज शर्मा ने आज एकादशी की पावन कथा सुनाई एवं भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण में पुजारी सीताराम त्रिवेदी, अनिल कुमार गौतम, महेश वैष्णव, दीपक जांगिड़ एवं पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी सहित अनेको महिला, पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।