एकादशी के पावन पर्व पर भजनों की दी प्रस्तुति


बौंली, बामनवास।चैत्र नवरात्र के समापन के बाद एकादशी के पावन पर्व पर श्री रघुनाथ जी मंदिर आजाद चौक बौंली में श्यामवेद के प्रमुख गायको ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, एकादशी के पावन पर्व पर महिलाओं के पूजा अर्चना के बाद पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी हंसराज शर्मा ने आज एकादशी की पावन कथा सुनाई एवं भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान रघुनाथ जी मंदिर प्रांगण में पुजारी सीताराम त्रिवेदी, अनिल कुमार गौतम, महेश वैष्णव, दीपक जांगिड़ एवं पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी सहित अनेको महिला, पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  कामां में मिलावट का धंधा जोरों पर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now