जिला अस्पताल में आठ पंखे भेंट किए
सवाई माधोपुर 9 अगस्त। जिला अस्पताल में संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की ओर से सामान्य चिकित्सालय में आठ सिलिंग फेन भेंट किए गए हैं।
ये पंखे अस्पताल में दवा वितरण केंद्रों के बाहर टीन शेड के नीचे लगाये जाएँगे ताकि रोगियों को गर्मी के कारण परेशान नहीं होना पड़े। पीएमबीआई के सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर दिव्यांशु शर्मा की मौजूदगी में केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने पीएमओ डॉ बीएल मीणा को पंखे भेंट किए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।