भीलवाडा। सकल संसार का भला करके हमारा भला करना भगवान, इस प्रार्थना के भावों के साथ हमारी सनातन संस्कृति – हमारी ताकत हमारी पहचान है। सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो सभी धर्मों व सम्प्रदाय के लोगों को सुखी समृद्धि व सुरक्षा मिले और हमारे कार्य धर्म प्रधान हो किसी का नुकसान या अहित नहीं हो। यह बात दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती सीमा कोगटा ने अपने सम्मान के अवसर पर आयोजित सादे समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। श्रीमती सीमा कोगटा के द्वारा पिछले एक दशक से माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों में पदासीन रहते हुए सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उनके कार्यों के फलस्वरूप अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत द्वारा धर्म सेवा रत्न सम्मान हेतु उनका चयन करके क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने उन्हें यह सम्मान भेंट किया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा कोगटा के पति पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष एवं भीलवाड़ा जिला आॅटोमोबाईल्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कोगटा का भी सम्मान किया गया। माहेश्वरी समाज की विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए नौकरी की वजह से बच्चों के बाहर होने के कारण एकाकी जीवन जी रहे वृद्धजनों की ताकत का व उनके अनुभवों का समाज हित में कैसे उपयोग लिया जा सके इस विषय पर भी समाज को दोनों प्रबुद्ध संगठनों के पदाधिकारीगण ने चर्चा की।