संस्कृत पाठशाला ठीकरिया में संचालित वैदिक कर्मकांड एवं संस्कार पाठशाला के 43 शिक्षार्थी एवं आचार्य को पीतांबर भेंट

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्कृत पाठशाला ठीकरिया में संचालित वैदिक कर्मकांड एवं संस्कार पाठशाला के 43 शिक्षार्थी एवं आचार्य को पीतांबर भेंट किए गए। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि कर्मकांड के क्षेत्र में विदेशों में अच्छे रोजगार की संभावनाएं हैं। संस्कृत पाठशाला के आचार्य मोहनलाल शुक्ला ने बताया कि गांव में पिछले दो वर्षों से वे इस पाठशाला का संचालन कर रहे हैं। इस पाठशाला में महिम्न स्तोत्र,दुर्गा सप्तशती,रुद्राष्टाध्यायि, संध्योपासना, रामचरितमानस,श्रीमद् भागवत गीता का अध्यापन करवाया जा चुका है। इस अवसर पर नवीन चंद्र त्रिवेदी ने विप्र फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विनोद ठाकुर,सुभाष पंड्या,योगेश चंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing