शाहपुरा में नवाब कायम खा के 605वें यौमें शहादत दिवस पर खिराजे हकीकत पेश

Support us By Sharing

शाहपुरा|कायमकानी कॉम के बानी दादा नवाब कायम खा के 605वें यौमें शहादत दिवस पर खिराजे हकीकत पेश की गई । इस मौके पर कायमखानी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मस्जिद कायमखानियांन में कुरानखानी की गई। हाजी चांद खा कायमखानी की अगुवाई में बेजुनाब पशुओं को ईदगाह के पास हरा चारा डाला गया। इस मौके पर पार्षद डॉ. इशाक खान एवम कायमखानी समाज के युवाओं ने दरगाह अजीम अली शाह के पास स्थित बावड़ी पर श्रमदान किया।
मेवाड़ कायमखानी महासभा अध्यक्ष भवदीन खा एवम सचिव फिरोज खा कायमखानी की अगुवाई में महासभा द्वारा मरीजों को फल वितरित किए गए। जुम्में की नमाज के बाद मस्जिद कायमखानियान में सामूहिक रूप से मौलाना मुमताज कादरी द्वारा फातेहाखानी कर दादा कायम खा के लिए दुआएं मगफिरत की गई। साथ ही देश में अमन चैन को दुआ मांगी। जीव दया सेवा समिति की अगुवाई में मस्जिद में परिंडे बांधे गए, एवम समिति के संयोजक अत्तु खा ने बताया कि इस मौके पर शाहपुरा क्षेत्र में 605 परिंडे निशुल्क वितरित किए जायेंगे। इस मौके हाजी चांद खा कायमखानी, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्त्तू खा कायमखानी, पार्षद डॉ. इशाक खान, रेहान खान, इरफान खान, मोहम्मद हुसैन, फिरोज खा कायमखानी पूर्व कृषि अधिकारी, अजीज खा ,इस्माइल खा कायमखानी, सलमान खान, पार्षद हमीद खा कायमखानी, शब्बीर हुसैन, चिराग खा कायमखानी ,नूर मोहम्मद , मौलाना मुमताज , नाहर खा, दिलकश खा, डेनी खा, जुबैर खा, मौसम खा, दिलावर खा, इकबाल खा कायमखानी, महमूद खा , हाजी मुमताज खा कायमखानी, फिरोज खा कायमखानी, यासीन खा आदि के साथ कायमखानी समाज के युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!