प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी दुर्घटना में घायल, पैर में लगे 9 टांके


शाहपुरा प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब सुगंधी अपने निवास से निकलकर नया बाजार गली के नुक्कड़ पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुगंधी नीचे गिर गए और अचेत हो गए।

दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जांच के दौरान उनके पैर में गहरी चोट पाई गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उनके पैर में 9 टांके लगाए हैं। सुगंधी फिलहाल अपने निवास पर आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
शाहपुरा प्रेस क्लब के सदस्यों और उनके मित्रों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सभी ने श्री सुगंधी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।


यह भी पढ़ें :  वर्षा की कामना को लेकर रामधाम में प्रदोष पर हुआ भगवान शिव का अभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now