विधानसभा प्रवासी वीरेंद्र राणा द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Support us By Sharing

विधानसभा प्रवासी वीरेंद्र राणा द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में युवा वर्ग, महिलाएं एवं हर वर्ग का आमजन कई समस्याओं से बेहद त्रस्त जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं ने प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश का बढ़ाया सम्मान – वीरेंद्र सिंह राणा, केन्द्रीय विधानसभा प्रवासी

विधानसभा प्रवासी वीरेंद्र राणा द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 27 अगस्त 2023। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा संचालित केंद्रीय विधानसभा प्रवास योजना के अंतर्गत गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र पधारे उत्तर प्रदेश हाथरस के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा अपने प्रवास के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, विधानसभा विस्तारक नीरज, विधानसभा संयोजक प्रदीप सरकार की उपस्थिति में गंगापुर सिटी जिले के समस्त मीडियाकर्मियों के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस के संपूर्ण कार्यकाल में प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था से बेहद त्रस्त है। प्रदेश का किसान, युवा वर्ग कई समस्याओं को लेकर पीड़ित है। इसी के साथ प्रदेश की महिलाएं महिला उत्पीड़न सहित अनेक जघन्य अपराधों की बढ़ती श्रृंखला से बेहद पीड़ित है। प्रवासी राणा ने कहा कि जहां प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किसान, युवा, महिला सहित हर वर्ग समस्याओं से भयभीत हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा आमजन में प्रत्येक वर्ग हेतु अनेक योजनाएं लागू कर आमजन का दिल जीतने का काम किया है। जिनमें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत महिला को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को कृषि उन्नयन हेतु 6000 रुपए की राशि सीधे बैंक खाते में स्थानांतरण, जन-धन योजना अंतर्गत देश के प्रत्येक व्यक्ति को बैंक में खाता खुलवाकर बचत करने का सौभाग्य प्रदान करने सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सपनों का भारत बनाने के लिए कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें कोरोना काल में कोरोना वारियर्स चिकित्साकर्मियों के माध्यम से प्रत्येक देशवासी को नि:शुल्क वैक्सीनेशन करवाकर ऐतिहासिक कार्य किया। देश में चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीएम केयर्स के माध्यम से कोरोना काल में चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सुविधाओ को बढ़ाने के साथ ही हाल ही में देश के इसरो केन्द्र के प्रतिभावान वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन देकर उनके माध्यम से चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण को लेकर विश्व में कीर्तिमान स्थापित करने का गौरव हासिल किया है और आगामी 2047 तक समस्त देशवासियों की कर्तव्यनिष्ठा, कार्यशैली के माध्यम से भारत को विश्व गुरु की श्रेणी में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का कार्य किया है। उक्त आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित एवं क्षेत्रीय पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा भी प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय विधायक पर उनकी कार्यशैली पर द्वेषतापूर्ण राजनीति करने के आरोप लगाए गए। साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार को आमजन के लिए पूर्णतः विफल एवं जनविरोधी करार दिया गया उक्त संदर्भ में भाजपा विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा ने बताया कि केंद्रीय प्रवासी उत्तर प्रदेश हाथरस विधायक राणा द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पीड़ित आमजन से आगामी विधानसभा चुनाव-2023 एवं आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने अधिक से अधिक मत एवं समर्थन से कमल के फूल पर बटन दबाकर विजयी बनाने का आह्वान किया गया। विधानसभा मीडिया प्रमुख शर्मा ने बताया कि उक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व सभापति हरिप्रसाद बोहरा, विस्तारक नीरज, विधानसभा संयोजक प्रदीप सरकार, विधानसभा मीडिया प्रमुख धनेश शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समस्त मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।!


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *