शाहपुरा में जिला बनाने को लेकर भाजपा नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिला बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध


शाहपुरा|शाहपुरा को जिला बनाने और बुधवार को राज्य बजट में की गई घोषणाओं को लेकर भाजपा नेताओं ने डाक बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर, पूर्व उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, एडवोकेट शिवराज कुमावत, बालाराम खारोल, महावीर सेनी, नरेश व्यास मौजूद रहे।
शाहपुरा को जिला बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध
भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता में कहा कि शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पार्टी प्रारंभ से ही प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि शाहपुरा विधायक के माध्यम से यह मांग प्रदेश संगठन और मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जा चुकी है। किन्हीं कारणों से शाहपुरा का जिला दर्जा हटा दिया गया, लेकिन भाजपा सरकार में इसे पुनः जिला बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ ने कहा कि जिला बचाओ संघर्ष समिति का लक्ष्य भी शाहपुरा को जिला बनाना है और भाजपा का भी यही लक्ष्य है। लेकिन उन्होंने आंदोलन के दौरान कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियों को अनुचित बताया और कहा कि भाजपा सकारात्मक माहौल में वार्ता कर सरकार तक अपनी बात प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। राजौरा ने आरोप लगाया था कि विधायक द्वारा नगर परिषद द्वारा किए गए हर कार्य में कमीशन लिया जा रहा है। इस पर सोनी ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
राज्य बजट में शाहपुरा को मिली सौगातें
शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बताया कि राज्य बजट में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं, जो क्षेत्र के विकास को गति देंगी।
सांगानेर-ढीकोला मार्ग पर खायड़ा चैराहा से डूंगरी चैराहा तक 12 किमी सड़क निर्माण के लिए ₹21.5 करोड़। कादीसहना से मालखेड़ा वाया मीणों का झूंपड़ा सड़क (4 किमी) और पुलिया निर्माण के लिए ₹4 करोड़। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में नॉन-पेचेबल सड़कों के लिए ₹10 करोड़। रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। शाहपुरा के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। शाहपुरा में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए ₹14 करोड़। सावित्रीबाई फुले छात्रावास (विद्यालय स्तरीय) के लिए ₹3 करोड़ तथा महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास के लिए ₹4.85 करोड़। एडीएम कार्यालय का निर्माण। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ट्रैकिंग सिस्टम और ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जाएगी। शाहपुरा में ₹10 लाख की लागत से विधायक सुनवाई केंद्र बनाया जाएगा।
शाहपुरा के विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई
भाजपा नेताओं ने राज्य बजट में शाहपुरा को मिली सौगातों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट विकासोन्मुखी है और सभी वर्गों को राहत देने वाला है। उन्होंने शाहपुरा के हित में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भाजपा शाहपुरा को पुनः जिला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now