सरकारी निजी वाहनों में प्रेशर हार्न और हूटर स्वीकार्य नहीं –सीएम योगी


लखनऊ।योगी ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकारी और निजी वाहनों में प्रेशर हार्न, हूटर पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि यह जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं वीआईपी फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे अन्य किसी वाहन में नहीं। यदि कहीं से भी प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर बजने की सूचना मिली तो संबंधित थाना पर कार्रवाई होनी तय है। वीआईपी कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  सिविल लाइन्स पुलिस ने मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now