गंगापुर सिटी के हाई सेकेंडरी प्रांगण में किया योग का पूर्वा अभ्यास


गंगापुर सिटी | विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर योग शिक्षक गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में हायर सेकेंडरी मैदान में युवाओं को योग के क्षेत्र में अवगत कराया और योगासन प्राणायाम व्यायाम सीखकर योग से युवाओं को प्रेरित किया योग शिक्षक गोविंद नारायण शर्मा विगत 15 वर्षों से योग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं 15 वर्षों से गंगापुर सिटी में लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए योग प्राणायाम की ओर प्रेरित करके उन्हें सेवाएं दे रहे हैं आज गंगापुर सिटी के खेल मैदान में 21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर सेवक के रूप में कार्यरत गोविंद नारायण शर्मा ने किस प्रकार हृदय रोग किडनी पथरी शुगर बीपी असाध्य रोगों से बचने के लिए योग प्राणायाम एवं व्यायाम की क्रियाएं बताते हुए उनके लाभ बताएं एवं अपने जीवन में अपनी दिनचर्या में योग एवं ज्ञान का महत्व बताया योग शिक्षक के रूप में योग दिवस मनाते हुए गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि सभी उम्र के व्रत युवा बच्चे महिलाएं सभी को योग से जुड़ना चाहिए योग की परिभाषा बताते हुए उन्होंने बताया कि योग का मतलब ध्यान से है जोड़ने से है योग से मनुष्य की मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक विकास होता है प्रतिदिन योग करने से मनुष्य दोस्त दुरुस्त तंदुरुस्त रहता है एवं उसके सारे कार्य सिद्ध होते हैं प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को योग करके अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए भगवान का ध्यान करते हुए योग प्रतिदिन अपने जीवन में उतरना चाहिए


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now