सवाई माधोपुर, 12 मार्च। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार सहायता एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय परिसर में हुआ।
सहायक निदेशक जिला रोजगार कार्यालय विवेक भारद्वाज ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की 16 कम्पनी/संस्थानों द्वारा मौके पर ही बेराजगार युवकों का साक्षात्कार लेकर 237 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। साथ ही विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 93 आवेदन पत्र तैयार करवाएं गए। वहीं राजस्थान कौशल राजीविका विकास निगम सवाई माधोपुर द्वारा 89 बेरोजगार युवाओं के प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र भी तैयार करवाए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।