प्रधानमंत्री ने दिए परीक्षा में तनाव कम करने के मंत्र


इन्द्रगढ़ 10 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे से देश के सभी विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के तनाव को कम करने के मंत्र दिये।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज में सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाभ लेने की व्यवस्था की गई। हालांकि इस दौरान बिजली की व्यवस्था नहीं होने से कार्यक्रम में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ। लेकिन स्टाफ ने वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के द्वारा बताये गये परीक्षा के तनाव को कम करने तथा जीवन में अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ने सहित विभिन्न सार्थक चर्चा को सुनाने की व्यवस्था की। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थी, सभी शिक्षक एवं गणमान्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन आसन इकाई की बैठक में व्रक्षारोपण का लिया संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now