सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। आत्म निर्भर भारत के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति सवाई माधोपुर के किसान भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सवाई माधोपुर दिलीप कुमार मीना द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुऐ व्यापारियों एवं किसानों को योजना के तहत् उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया गया। योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म कृषि प्रसंस्करण ईकाई उन्नयन के लिए अथवा नवीन उद्योग की स्थापना पर 35 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकतम 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता अनुदान के रूप में दिये जाने का प्रावधान हैं। साथ ही बैंक ऋण स्वीकृत होने के अधिकतम तीन माह की अवधि में कृषि प्रसंस्कण योजना अन्तर्गत आवेदन करने पर कुल प्रोजेक्ट राशि के 10 प्रतिशत टॉपअप का प्रावधान हैं।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की सोशल मैनेजर श्रीमती छवि व्यास द्वारा लोगो को आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया तथा खादय ईकाईयों हेतु उपयोग में आने वाली मशीनों एवं योजना में आने वाले उद्योगों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी बैंक अधिकारी परेश नाथ बनर्जी ने संबोधित करते हुऐ बैंक संबंधी आने वाली समस्याओं को दुर करने का आश्वासन दिया। कार्याशाला में पांचू लाल मीना उप निदेशक उद्यान विभाग, प्रिंयका मथुरिया महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, दीनदयाल अग्रवाल, अभिषेक बंसल जिला रिर्साेस पर्सन एवं अन्य अधिकारी, व्यवसायी व कृषक मौजूद रहे।