घर-घर महासम्पर्क अभियान के साथ मोदी को समर्थन देने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराएंगे कार्यकर्ता
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत देश के 3 करोड़ कार्यकर्ताओं सें संवाद स्थापित करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि देश भर से ढाई हजार कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया है। प्रयागराज के यमुनानगर से भी 4 कार्यकर्ता भोपाल जाएंगे। जिसके संदर्भ में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने वृहस्पतिवार को यमुनानगर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती सहित पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों व क्षेत्रीय अध्यक्षों संग वर्चुअल बैठक करते हुए प्रत्येक मंडलों में 200 लोगों के साथ बड़ी एलईडी टीवी के माध्यम से देखने के साथ प्रत्येक बूथों पर बूथसमितियो संग कार्यक्रम को देखने सुनने की योजना का निर्देश दिया। 10 लाख से अधिक बूथों पर देश के 16 हजार से अधिक मंडलो व प्रदेश के 1918 मंडलो से 200 कार्यकर्ताओ के मौजूदगी के साथ संवाद स्थापित करेंगे। देश भर मे 3 करोड़ कार्यकर्ताओं की जुड़ने की योजना पार्टी की है। साथ ही घर-घर महाजनसंपर्क अभियान को मूर्त रूप देना है। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथों पर आयोजन करने के साथ जिले के एक हजार प्रभावशाली व्यक्तियों से सम्पर्क करने की योजना है। साथ ही सभी बूथ अध्यक्षों से बातचीत कर उनके हाल-चाल कामकाज परिवार पेशा आदि कैसा है की औपचारिक वार्ता करेंगे। यदि कोई समस्या है तो जिलाध्यक्ष/शीर्ष नेतृत्व को लिखित देकर अवगत कराएंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल जी का भी सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी विषयों पर जिला कार्यालय सिविल लाइंस मे पदाधिकारियों संग बैठक कर आगामी योजनाएं बनाकर मूर्त रूप देने की तैयारी पूरी कर ली है। सभी बूथों पर जनसम्पर्क हेतू पार्टी द्वारा बुकलेट,पार्टी पट्टा,टोपी,पत्रक आदि उपलब्ध करा दिया गया है।
R. D. Diwedi