प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा कल उनियारा में


सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के तहत टोंक सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र में के उनियारा में 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी।
जिला मिडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया की भरतपुर संभाग के संगठन सहप्रभारी सोमाकांत शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित विधानसभा प्रभारी विनोद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ की बैठक ली। संभाग सह प्रभारी सोमकात शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे उनियारा में होने वाली चुनावी सभा के लिए सवाई माधोपुर विधान सभा के कार्यकर्ताओ को मंडल स्तर एवम बूथ स्तर से जिम्मेदारी बांटी और प्रत्येक कार्यकर्ता को एक एक बूथ की जिम्मेदारी दी। उन्होने सभी को सुबह 9 बजे उनियारा पहुंचने के लिए प्रत्येक मंडल के लिए तीन तीन प्रभारी नियुक्त किए। सभी प्रभारी को निर्देश दिया कि सब अपने मंडलों में जाकर कल बैठक ली और बसों में जाने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट बना कर जाने की व्यवस्था की सुदृढ़ करे।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, डॉ भरत लाल मथुरिया जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, एडवोकेट चंपालाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, मीरा सैनी, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, पूर्व महामंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़, आचार्य लोकेंद्र शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह, मीना, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, रामकिशोर अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद सभापति कमलेश जैलिया, डा विमला शर्मा, भगवान गुर्जर, मुरली गौतम, संतोष मथुरिया, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now