अल्पसंख्यक समुदाय के वंचित एवं ड्राॅपआउट बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोडें: श्रीमती महावर
भरतपुर, 28 जून। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रधानमंत्री जी की 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती महावर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि मेवात क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों का प्रभावी निरीक्षण कर अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र बच्चों एवं धात्री महिलाओं को केन्द्रों से शत-प्रतिशत जोड़ने का प्रयास करें साथ ही उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा से वंचित एवं ड्राॅपआउट बालक-बालिकाओं का विद्यालयों में पुनः नामांकन कराकर शिक्षा से जोड़ें साथ ही 25 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के नामांकन वाले विद्यालयों में उर्दू शिक्षक का पद स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भिजवायें। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे एमएसडीपी योजना एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में घोषित विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए प्राथमिकता से भूमि आवंटन कराकर निर्माण कार्य शुरू करायें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में संचालित प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राखी शर्मा ने प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 5 मदरसों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम अकाता, भण्डारा एवं अमरूका के मदरसों के लिए स्वीकृत 15-15 लाख रूपये की राशि से आधुनिकीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 4 हजार 475, मैट्रिक कम मीन्स छात्रवृत्ति के तहत 144 एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 35 हजार 898 आवेदन प्राप्त हुए जिनको अग्रेषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत 18 विद्यार्थियों का कोचिंग में प्रवेश दिलाकर लाभान्वित कराया जा चुका है। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के 5 हजार 792 लोगों को विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया गया है।
P. D. Sharma