कुशलगढ़|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के द्वारा धूम्रपान व तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गयी। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को धूम्रपान छोड़ो,जीवन जोड़ों थीम पर धूम्रपान व तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि मनुष्य जीवन अनेक पुण्य कर्मों के फलस्वरूप मिलता है इसे तंबाकू धूम्रपान जैसी हानिकारक पदार्थों के सेवन से नष्ट नहीं करना है। जीवन में सेवन के लिए अनेक खाद्य पदार्थ है जो शरीर को बलिष्ठ व दीर्घायु बनाते हैं। नशा राक्षस प्रवृत्ति को जन्म देता है। इसलिए इससे दूरी ही एकमात्र समाधान है। कार्यक्रम प्रभारी कन्हैयालाल खांट ने बताया कि होली का त्योहार रीति नीति व परम्पराओं के साथ मनाये किन्तु नशामुक्त त्योहार की संकल्पना को साकार रुप देना हम सब का कर्तव्य है। जिसे युवा पीढ़ी को समझना होगा। यहीं विकसित भारत का आधार है। शपथ कार्यक्रम में गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की परीक्षा में सम्मिलित मां भारती महाविद्यालय कुशलगढ़ राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ शिवंकरी महाविद्यालय कसारवाड़ी विपुल महाविद्यालय सज्जनगढ़ के 650 विद्यार्थियों ने धूम्रपान निषेध शपथ घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् विद्यार्थियों ने नशामुक्त होली मनाने का संकल्प लेते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ योगेश कुमार वर्मा डाॅ कविता डाॅ शाहिना परवीन डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भाभोर सहित वीक्षकगण उपस्थित रहे।