प्रधानाचार्य चांदनी चाहर ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत


सूरौठ। गांव ढिंढोरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हाउसहोल्ड सर्वे के तहत सोमवार को तीन अनामंकित बालकों को प्रवेश दिलाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य चांदनी चाहर द्वारा नव प्रवेशित तीनों बालको का माला पहनकर स्वागत किया एवं पेन, काफी, पुस्तकें देकर सम्मानित किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिंढोरा के प्रवेशोत्सव प्रभारी व्याख्याता निर्भय सिंह ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में चल रहे हाउसहोल्ड सर्वे के तहत 10 समूह बनाकर ग्राम पंचायत ढिंढोरा परिक्षेत्र में अनामंकित, ड्रॉप आउट बालक बालिकाओं को शिक्षा की धारा से जोड़ने का चिन्हीकरण कार्यक्रम चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत परिक्षेत्र के अनामंकित बालक कृष्णा डागुर पुत्र मोहन सिंह, माही पुत्र कुंवर सिंह, साजन पुत्र कल्ला को नव प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य चांदनी चाहर, साधना मंगल, हरी सिंह, नटवर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिलीप शर्मा, दीप बंसल, राकेश, वीरेंद्र सिंह, हेमलता, निशा शर्मा, पून्या राम मीना, सीताराम शर्मा, अनिल कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  जतिन गुप्ता बने मिडिया प्रभारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now