गंगापुर सिटी| राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर के मांग कि है कि 2023-24 की डीपीसी से चयनित प्रधानाचार्य की ऑनलाइन काउंसलिंग में शिक्षा विभाग के सभी रिक्त पद दर्शाये जाए।
प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि 2023- 24 की डीपीसी में पूर्व चयनित प्रधानाचार्य को यथावत यथा स्थान कार्य ग्रहण करवाया गया था अब काउंसलिंग हेतु पदों की सूची प्रदर्शित की है जिसमें प्रत्येक जिले में अलग-अलग अनुपात में रिक्त पद दर्शायें गयें है जो की न तो व्यावहारिक है और न न्याय संगत है।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल मीणा ने बताया कि जिलों में पद रिक्त होते हुए भी रिक्त पद नहीं दर्शाने से चयनित प्रधानाचार्य को जिले से बाहर पदस्थापन किया जाएगा इनमें अधिकांश प्रधानाचार्य 45 से 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं इन पर पारिवारिक जिम्मेदारी भी अधिक है जिलों में पडे रिक्त पदों को स्थानांतरण से भरा जाएगा जिसमें भारी अनियमितताएं होगी यथा– भाई भतीजाबाद, परिवारवाद, डिजायर व्यवस्था इत्यादि स्थानांतरणों में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते रहे हैं । इससे शिक्षा विभाग की छवि पर विपरीत असर पड़ेगा ।
अतः पत्र द्वारा मांग किया कि है कि डीपीसी से चयनित प्रधानाचार्ययों के लिए काउंसलिंग हेतु जिले के समस्त रिक्त पदों को दर्शाने की कार्रवाई की जावे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।