दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय शिक्षक सम्मेलन, प्रधान मुन्नी देवी ने किया शुभारम्भ


शिक्षक ही सभ्य समाज की मुख्यधुरी : प्रधान मुन्नीदेवी

नदबई, 19 जनवरी। कस्बे में पिपरऊ रोड़ स्थित निजी महाविद्यालय में महाराजा सूरजमल शिक्षक समिति की ओर से दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय शिक्षक सम्मेलन शुरु हुआ। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मुन्नीदेवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता रिटा. शिक्षक मोहनसिंह करकला ने की। जबकि, एबीईईओ सुरेश भातरा, रिटा. प्रधानाचार्य फूलसिंह, बनयसिंह व लच्छीराम विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इससे पहले महाराजा सूरजमल शिक्षक संघ सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। बाद में प्रधान ने ईमानदारी से कार्य करने का आहृवान करते हुए शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया।
समारोह में प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करने, वेतन विसंगति को दूर करने, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाने, तीन बर्षो से लम्बित पदोन्नति प्रक्रिया शुरु करने सहित महाराजा सूरजमल के जीवन वृतान्त को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग करते हुए शीघ्र प्रतिनिधीमण्डल गठित कर प्रदेश सरकार से मुलाकात करने को कहा। साथ ही समस्या समाधान को लेकर शिक्षकों को एकजुट होने का संकल्प दिलाया। समारोह में महामंत्री सुरेश चौधरी, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, संयोजक हीरासिंह, ब्लॅंक अध्यक्ष रणधीर सिंह, कुम्हेर अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, वैर ब्लॉंक अध्यक्ष सम्राट सिंह आदि मौजूद रहे। जबकि, समारोह का संचालन हम्भीर सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें :  The real problem is not whether machines think but whether men do

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now