सूरौठ निवासी निजी कॉलेज के प्राचार्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, कस्बे में छाया मातम

Support us By Sharing

सूरौठ निवासी निजी कॉलेज के प्राचार्य की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, कस्बे में छाया मातम

जयपुर अलवर मार्ग पर हुआ हादसा

सूरौठ। कस्बा सूरौठ निवासी एक निजी कॉलेज के प्राचार्य की जयपुर अलवर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। 39 वर्षीय प्राचार्य की मृत्यु होने से कस्बे में मातम छा गया। मंगलवार को मृतक प्राचार्य का शव सूरौठ लाया गया तथा गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। प्राचार्य की शव यात्रा में काफी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए।
सूरौठ निवासी इंद्रेश जायसवाल (39) पुत्र विशंभर दयाल जायसवाल अलवर के एक निजी कॉलेज में कार्यरत था। सोमवार को दोपहर इंद्रेश जायसवाल अपनी निजी कार में सवार होकर जयपुर से अलवर जा रहा था। इंद्रेश जायसवाल अपनी कार में अकेला था तथा स्वयं ही ड्राइविंग कर रहा था। रास्ते में कुंडा गांव के पास उनकी कार को डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे इंद्रेश गंभीर रूप से घायल हो गया । सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुला कर इंद्रेश को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सोपा गया। कस्बे में जैसे ही प्राचार्य इंद्रेश जायसवाल का शव पहुंचा, घर में रुदन मच गया। मंगलवार की शाम को कस्बा सूरौठ में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक इंद्रेश जायसवाल की 5 साल पहले शादी हुई थी। वह अपने पीछे 3 साल की बच्ची एवं डेढ़ साल का बच्चा छोड़ कर गया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *