राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रबंध तंत्र ने किया निलंबित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ स्थित राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह को प्रबंध तंत्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि प्रबंध समिति के एजेंडा रजिस्टर की सूचना के अनुसार बीते 7 दिसंबर 2023 को प्रबंध समिति राजा कमलाकर इंटर कॉलेज की आवश्यक बैठक की गई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह के विरुद्ध कई आरोप पाए गए थे। जैसे अवैधानिक रूप से शुल्क लेना, शुल्क लेकर व्यय अपहरण करना, छात्र निधियां की जांच ना करना, मूल सेवा पंजिका के संबंध में प्रबंधन पर आरोप लगाना, प्रबंध समिति विरोधी साजिश में लिप्त रहना, आदेशों की अवहेलना करना, स्वयं अनुभव बनाना, विद्यालय अवधि में मालिश करवाना आदि जैसे गंभीर आरोप पाए गए। प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रबंध समिति द्वारा जांच समिति का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में आरोप पत्र नियम अनुसार अधिनियम 1921 सेवा शर्त में निहित व्यवस्था के अनुसार अनय प्रताप को आरोप पत्र समय के अंतर्गत प्राप्त कर दिया जाएगा। निलंबन की अवधि में अनय प्रताप सिंह विद्यालय का कोई कार्य नहीं करेंगे विद्यालय में रखी उपस्थिति पंजिका में प्रत्येक कार्य दिवस पर अपनी उपस्थिति देंगे और विद्यालय में स्थित क्रीडा कक्ष में बैठेंगे।निलंबन भत्ते का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक ने दी है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।