महाकुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश
मेला मार्ग, टॉयलेट, स्नान घाट, नदी तटों पर रखें साफ़ सफ़ाई
नदी घाटों से फूल माला, पूजा सामग्री आदि को निरंतर हटाने के दिए निर्देश
प्रयागराज।तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ – 2025 को भव्य, दिव्य और स्वच्छ बनाने के लिए नगर विकास विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात व सचिव/निदेशक अनुज कुमार झा ने प्रयागराज में कैम्प करते हुए एक-एक व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को सुबह सचिव झा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मेला मार्ग, टॉयलेट, स्नान घाट, नदी के तटों पर साफ़ सफ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने सफाई मित्रों से संवाद करते हुए व्यवस्था को चाकचौबंद बनाये रखने के निर्देश दिए। साथ ही नदियों व घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किये गए फूल, माला, पूजा सामग्री आदि को निरंतर हटाने के भी निर्देश दिए। सचिव अनुज झा ने महाकुम्भ मेला क्षेत्र व निकटतम निकायों में स्वच्छता, रैन बसेरे, शौचालय जैसी अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को व्यवस्थित रखने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शौचालयों की डिस्लजिंग की व्यवस्था के साथ ही निकटतम निकायों से भी मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था पूर्ण रखें। मेला क्षेत्र के सभी सेक्टर्स में डस्टबिन, शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई, रोड स्वीपिंग आदि का निरीक्षण किया जा रहा। उन्होंने शौचालयों की जेट स्प्रे से निरंतर सफाई, नियमित डिस्लजिंग, खराब शौचालयों को तत्काल व्यवस्थित करने, शौचालयों व मूत्रालयों का स्थान व दूरी की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।सचिव ने महाकुंभ क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स में लगाये गए अतिरिक्त अधिकारियों से स्वयं उपस्थित रहकर 24 घंटे साफ-सफाई की व्यवस्था का निरिक्षण करने के निर्देश दिए। सफाई मित्रों द्वारा हर घंटे पर गार्बेज पिंकिग, रोड स्वीपिंग कराते हुए मेला क्षेत्र में गार्बेज प्वांइट्स डेवलप न होने देने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के तीन स्नान उपरांत मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की श्रद्धालुओं ने सराहना की है। वहीं महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने में श्रद्धालुओं के साथ ही अखाड़ों ने भी पूर्ण सहयोग दिया है। प्लास्टिक प्लेट व ग्लास के स्थान पर दोना-पत्तल का वितरण व उपयोग कराया गया है। सचिव झा ने शौचालयों तथा कुंभ क्षेत्र के घाटों में सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात एस.एम.ओ. एवं सी.आई. के साथ बैठक कर गार्बेज कलेक्शन कर नजदीकी एमआरएफ एवं एसडब्लूएम प्लांट पर उनके त्वरित निस्तारण के लिए भेजने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान सचिव अनुज झा के साथ अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी, नगर निगम प्रयागराज के जोनल ऑफिसर संजय ममगाई समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।