प्रयागराज नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने रविवार को महाकुंभ से पहले शहर की साफ सफाई और नगर निगम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की नगर निगम की स्मार्ट बिल्डिंग के सभागार में आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव ने शहर की साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों के कार्यों की सराहना की साथ ही सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए बैठक में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शहर की साफ सफाई और महाकुम्भ से संबंधित व्यवस्था को लेकर जानकारी साझा की इस दौरान अपर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर आयुक्त अरविन्द कुमार राय सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पाण्डेय व सभी जोनल अधिकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी व अन्य मौजूद रहे हर दो दिन में साफ करवाए जाएं सभी चौराहें बैठक में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि खंडों में बांटकर सड़कों की सफाई व्यवस्थित तरीके से करवाई जाए बिना नगर निगम की अनुमति के फ्लेक्स साइन न लगे इसके लिए निगम ही जगह तय करें व्यापारियों को दुकान के सामने साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाए सड़क किनारे ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से हटाया जाए ताकि उनका उत्पीड़न न हो उनके लिए जगह चिह्नित करें और उन्हें वहां स्थानान्तरित किया जाए प्रमुख सचिव ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सभी चौराहों को ठीक करवाने के निर्देश किए उन्होंने कहा कि हर दो दिन में सभी चौराहों की साफ सफाई करवाई जाए निरीक्षण कर लोगों से लिया फीडबैक कैथेड्रल चर्च के बाहर सफाई करवाएं और बिशप से सहयोग लें शहर भर में लगवाए गए सभी 96 मोबाइल टॉयलेट्स की मॉनिटरिंग करवा कर उनकी रेटिंग की जाए बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने नगर निगम में संचालित कंट्रोल रूम भी देखा और उसकी कार्य प्रणाली समझी इसके बाद उन्होंने एजी ऑफिस स्थित सब्जी मंडी और अशोक नगर स्थित पार्क का निरीक्षण किया इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर फीडबैक लिया
Prayagraj, Uttar Pradesh