प्रयागराज।महाकुंभ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाए रहे कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही एयरपोर्ट रोड जाकर वहां कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। वहां पर ग्रीनरी विकसित करने हेतु सीजनल पेड़ लगाने के कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करने तथा चौराहों पर इंस्टॉलेशन इस प्रकार लगाने के निर्देश दिए जिससे कि दोनों तरफ विजिबिलिटी बनी रहे एवं एक्सीडेंट होने की संभावना न हो। तत्पश्चात उन्होंने सिक्स लेन ब्रिज, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध घाट, किलाघाट हनुमान मंदिर कॉरिडोर तथा अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत निरन्तर मैटीरियल टेस्टिंग कराते हुए उसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन मेंटेन करने तथा सभी मुख्य स्थानों एवं मंदिरों हेतु सुव्यवस्थित ढंग से साइनेज प्लान बनाते हुए साइनेजेज लगाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने लेटे हुए हनुमान मंदिर जा कर वहाँ पर पूजन भी किया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।