प्रधानाचार्य त्रिवेदी ने ग्रहण किया पद भार


कुशलगढ़। पंचायत समिति कुशलगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नागदा छोटी में बुधवार को नए प्रधानाचार्य केतन त्रिवेदी ने पदभार ग्रहण किया।इस से पूर्व त्रिवेदी रा.वरी.उपा.सं. वि. सिलथिया मे प्राध्यापक अंग्रेजी के पद से पदोन्नत होकर नागदा छोटी में आए हैं। शिक्षकों संग पहली बैठक लेते हुए स्कूल में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने पर बल दिया। इस दौरान नए प्रधानाचार्य ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नागदा छोटी में ऐसी शिक्षा देने का प्रयास करुंगा कि बच्चों की हर क्षेत्र में विशेष पहचान बन जाए। इसके पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश वसुनिया ने फूल माला पहनाकर और तिलक लगा कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका पूर्वा वोहरा (चोपड़ा) मीनाक्षी डामोर,कल्पना खाट सिलथिया स्कूल के लक्ष्मणलाल पांडोर केशवचंद्र व्यास मुकेश दोषी जितेंद्र पाटीदार अभिषेक जानी मणिलाल बरोड़ जितेंद्र दोसी भवानीसिंह राठौड़ और सीबीईओ कार्यालय से तिलोत्तमा पंड्या आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  जांच बैठी पर न्याय की उम्मीद कम सिंगर दिक्षिता पटेल ने जताया मीडीया का आभार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now