राजकीय महाविधायालय में प्राचार्य कक्ष पर ताला; ज़िम्मेदार बेपरवाह; चल रही परीक्षा और परीक्षार्थी भगवान भरोसे


राजकीय महाविधायालय में प्राचार्य कक्ष पर ताला, ज़िम्मेदार बेपरवाह, चल रही परीक्षा और परीक्षार्थी भगवान भरोसे

प्राचार्य अपनी ड्यूटी से नदारद, मीडिया कर्मी को फोन पर सिखाने लगे पत्रकारिता

राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य कक्ष पर लगा ताला अनियमितताओं की दे रहा है गवाही। वैसे तो राजकीय महाविद्यालय के हाल जगजाहिर है और अनियमितताएं तो जैसे अपना महाविद्यालय में घर ही बना चुकी है। एक तरफ जहां विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का मंदिर जहां शिक्षा दीक्षा दी जाती है। लेकिन जब महाविद्यालय परिवार ही अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भागने लगे तो फिर कैसे विद्यार्थियों को शिक्षा मिल पाएगी। कैसे इस देश का भविष्य देश की प्रगति में अपना योगदान निभा पाएंगे। यह वही स्थान है, जहां से कोई भी विद्यार्थी अपने जीवन की दशा और दिशा तय करता है। जहां से बड़े-बड़े पदों पर और बड़े बड़े बिजनेसमैन बनते हैं। लेकिन वर्तमान में गंगापुर सिटी के राजकीय महाविद्यालय के तो हाल ही बेहाल है। हाल ही में गंगापुर सिटी महाविद्यालय में स्थानांतरित होकर आए प्राचार्य के कई दिनों से हाल देखे जा रहे हैं। पिछले 2 माह से महाविद्यालय में लगातार परीक्षाएं चल रही है। कई बार देखने पर यह पता चला कि महाविद्यालय के प्राचार्य परीक्षा के समय अपने महाविद्यालय से ही गायब रहते हैं। आज जब देखा गया तो परीक्षा के समय प्राचार्य महोदय कॉलेज में दिखाई ही नहीं दिए कहीं ना कहीं महाविद्यालय में प्राचार्य का होना भी परीक्षाओं में जरूरी होता है। लेकिन यहां पूरी तरह मनमानी का सिलसिला जारी है और कॉलेज प्राचार्य जैसा कि हमेशा नदारद नजर आते थे, वैसे ही नजर आए। जब वहां मौजूद प्रोफेसर रमेश वर्मा से वार्ता की गई तो वह भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए। सफाई देने में उन्होंने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरी और जानकारी में आया है कि महोदय को सुर्ख़ियों में रहने का शौक है। यदि इनके पिछले कार्यकाल की बात करें तो महोदय सुर्ख़ियों में भी बने रहे है और आज जब महाविधायालय में देखा तो बात समझ आ गई। जब मीडिया में यह खबर सुर्खियों में आई तो मीडिया कर्मी को पत्रकारिता सिखाने की बात कही। साथ ही मीडिया कर्मी से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया और यह भी कहा गया कि बिना मेरी मर्जी के आप महाविद्यालय में घुस नहीं सकते। यदि मैं चाहूंगा तो ही आप महाविद्यालय में आ सकते हैं। कुल मिलाकर अपनी हठधर्मिता और मनमानी के चलते महाविद्यालय में पूरी तरह माहौल खराब होता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक का किया स्वागत

विडियो न्यूज़ देखने के लिए निचे दी गई लिंक को क्लिक करें 

?  ?  ?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now